Top 199+ BreakUp Shayari For Whatsapp Status
Breakup Shayari for WhatsApp status in Hindi is an interesting form of poetry. This poetic form provides the feeling of a breakup with your loved one. The best way to show your heartbreak feeling is through the Breakup Shayari. To enhance the feeling of pain and sorrow, this form of poetry is used. People show their grievances through the Urdu breakup shayari because it is an impressive way to enhance your gloomy experience. Click here Best Sad Poetry in Urdu
Breakup Sad Shayari provides you with the medium to express the pain, sadness, and regret that usually accompany the breakup of a love relationship. It shows the heartbreaking condition of a person who experiences the feelings of breaking up. It is like a trauma for them because it is not easy to bear such pain. People also use this form of poetry Heartbreak quotes in Hindi to display their complex feelings and emotions. Through this medium, they create a connection with the sad people who have already passed through this heartbreak. To show your pain and sadness in a lyrical form, you can use this poetic form breakup status.
Breakup Shayari For Status
- जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
- तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है…!!
- खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
- तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग…!!
- आँसू वो खामोश दुआएँ है,
- जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है…!!
- बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
- जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है…!!
- जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
- उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं…!!
- अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
- मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना…!!
- जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
- बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…!!
- किसी को फूलों में ना बसाओ,
- फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
- अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
- क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है…!!
- हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
- मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं…!!
- दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
- मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
- वो प्यार है ही इतना प्यारा,
- ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!
- हम गए उनकी गली में,
- तो वो फूल बरसाने लगे,
- जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
- साथ में गुलाब भी आने लगे…!!
- हर पल यही सोचता रहा,
- के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
- उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
- के आज तक नहीं संभल पाए…!!
- चेहरे पर हँसी छा जाती है,
- आँखों में सुरूर आ जाता है,
- जब तुम मुझे अपना कहते हो,
- अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
- तुम्हे याद तो नहीं करता मैं,
- बस याद आ जाती है तुम्हारी…!!
- जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है,
- तब दूरियों का एहसास भी ज़्यादा होने लगता है…!!
- इश्क में मुनाफा कम नुकसान ज्यादा होगा,
- काश यह जान लेते तेरे बाद मेरा क्या होगा…!!
- अगर तुम्हें वक्त मिले तो अपनी यादों को समझा दो,
- एक कर्जदार कि तरह हमें दिन रात तंग करती हैं…!!
- न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
- एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको…!!
- जितना चाहे दिल को चीखने चिल्लाने दो
- जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने…!!
- उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से,
- कि भूलाने के दिन आ गए…!!
- उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
- उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है…!!
- छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं,
- इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं…!!
- छोड़कर जाने वाले तेरी खता नहीं,
- इश्क क्या चीज है शायद तुझे पता नहीं…!!
- आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए,
- जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!!
- कुछ इस तरह से वो मुझसे दूर हो गई,
- जान कहकर मेरी जान ही ले गई…!!
- कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था,
- कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
- जिसने हमें मिलवाया मगर
- मिलाया नहीं…!!
Sad Breakup Shayari
- जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
- उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम
- तुम्हे जाना था तुम चले गए
- अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम
- तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
- वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.
- मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत
- नहीं है,
- लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे
- मोहब्बत भी नहीं है!!
- जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
- हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
- दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
- मगर दिल लगाने वाले बहुत कम
- ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
- तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
- लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
- सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
- रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
- मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
- उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
- हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
- छोड़ दी दुनियादारी
- हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है..!!
- दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता,
- कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है,
- पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा,
- अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।
- बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
- बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
- दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
- दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले
- किसी को फूलों में ना बसाओ,
- फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
- अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
- क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
- उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे
- उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे
- साँसों से साँसे मिलाकर,
- जाने कितने वादे कर गए,
- फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
- हम उन्हीं पलों में मर गए।
- हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
- पर जिससे होती थी
- वो बहुत खास था मेरे लिए..!!
- है न मुझे गलत फहमियां??
- तुझे जब भी समझा अपना समझा.
- तकलीफ यह नहीं कि वो चला गया,
- तकलीफ तो यह है कि जाने के बाद भी
- वो मुझमें ही कहीं बसा है।
- खत्म हो रहा है तेरे इश्क
- का असर धीरे-धीरे
- लगता है तुम्हे हमसे बेहतर
- चाहने वाला मिल गया है.!!
- तेरी खुशी से ज्यादा मुझे और कोई खुशी नहीं
- चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं
- मगर किसी और के साथ खुश सही..!!
- हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
- खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है
- एक खता हुई है हमसें,
- जो तेरा दीदार कर लिया
- दूसरा तो गुनाह ही हो गया,
- जो तुमसें ही प्यार कर लिया
- जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
- तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।
Heart Touching Breakup Shayari
- तुम चाहे छुपा लो अपना प्यार,
- जब भी दिल धड़का है मुझे महसूस हुआ है
- बस यही सोच कर तुमसे नज़र मिला ली है कि,
- नये ज़ख़्मों के लिए इस दिल में जगह ख़ाली है!!
- रोने से अगर मिलती चाहत इस ज़माने मैं
- तो आज एक सहर होता मुझ से वफ़ा निभाने के लिए
- जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
- तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है
- जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
- प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है
- खामखा क्यूं लिखा मेरे ज़िन्दगी के पन्ने पे,
- बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते.
- काश तुम्हें याद आने वालों में
- कभी हमारा भी नाम होता
- झूठा ही सही लेकिन
- प्यार पर ऐतबार तो होता!!
- शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
- कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
- जनाब महज एक बूंद का सैलाब हो जाना है
- ये इश्क की कशिश है सनम
- जो तुमसे बेहिसाब हो जाना है.!!
- मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद
- रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर
- लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के
- चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो
- सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद
- रखता हूँ.
- चलो फिर किसी और मोड़ पर मुलाकात होगी,
- शायद हमारा साथ फिलहाल यहीं तक था।
- मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो
- खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी
- दिन भर सबके साथ हंसने के बाद
- रात को किसी एक को सोचकर
- रोना आ ही जाता है..!!
- एक खूबसूरत सा रिश्ता
- कुछ यूँ ख़त्म हो गया,
- वो नजरअंदाज करते रहे
- और हम दूर होते गए।
- जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
- बस कोई अपना बना कर तोड़ गया
- जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
- तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
- मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
- उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
- तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
- आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
- हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
- जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
- अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
- एक बात करने के लिए तड़पता है,
- और दूसरा सुकून की नींद सोता है।
- पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
- अब मैं बिखर भी जाऊं
- तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा..!!
- राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
- कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है
- दर्द आपको मजबूत बनाता है,
- डर आपको बहादुर बनाता है,
- दिल टूटना आपको समझदार बनाता है।
- गम ये नहीं की हम जुदा हो गए
- गम ये है के प्यार मेरा
- बदनाम हो गया
- आज फिर मैंने खुद को
- महफिल में आबाद किया
- तेरे इश्क को नीलाम कर
- खुद को जुदा किया.!!
- वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
- ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
- न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
- आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
- प्यार में जो लोग छोड़ना चाहते हैं
- उन्हें जुदाई का गम कहां होता है तड़पता तो वो है…
- जो प्यार में जीना चाहता है!!
- एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदे भी,
- सब मिट गया पर जो ना मिटा वो है यादे तेरी.
- अपना बनाकर भुला रहा है कोई
- ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
- उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
- ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई
Dosti Breakup Shayari
- दूर जा कर तुझसे बस हमें ये फायदा हुआ है,
प्यार के साथ दर्द भी अब ज्यादा हुआ है। - समय के साथ लोग बदल जाते हैं,
वक्त के साथ कुछ दोस्त बदल जाते हैं,
जो कहते थे हमारी दोस्ती की मिसाल देंगे,
उन दोस्तों से भी दोस्ती के हाथ छूट जाते हैं। - दोस्तों के लिए अपनों से झगड़ा किया था,
कई अपनों से मुंह मोड़ लिया था,
दोस्ती में अपना 100 प्रतिशत दिया था,
पर क्या पता था कि धोखेबाज को दोस्त बना लिया था। - मुझे तेरी जरूरत नहीं है,
अब तू मेरा दोस्त नहीं है,
जो भी था हमारा रिश्ता,
वो रिश्ता अब हमारे बीच नहीं है। - दोस्त ने हमें धोखा दिया,
दुश्मनों से दोस्ती करके,
हमारा मजाक बना दिया। - दोस्त ने हमें बदनाम किया,
लोगों के बीच जलील किया,
हम तो उन्हें अपना समझते थे,
उन्होंने परायों की तरह व्यवहार किया। - जो दिल से न हो, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए,
जो मुसीबत में साथ न दे, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए। - दोस्ती को खुद ही तोड़ दिया,
मुझे दोस्ती तोड़ी बोलकर बदनाम किया। - वो दोस्त अक्सर चुप रहते हैं,
जो दोस्ती बचाना चाहते हैं,
जो दोस्ती तोड़ना चाहते हैं,
छोटी-छोटी बात पर बोलते ही रहते हैं। - अगर मेरे न रहने से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो मेरा तेरे साथ रहने का मतलब नहीं है।
- मुझे किस से दोस्ती रखनी है और किस से तोड़नी है, इसका निर्णय मैं खुद लेता हूं।
- मैंने उन दोस्तों को जाने दिया, जिनसे दोस्ती रखने का मन नहीं किया।
- कोई भी हमेशा साथ नहीं रहता है,
कोई भी हमेशा पास नहीं रहता है,
दोस्त खुद मुंह फेर लेते हैं,
और हमें धोखेबाज कहते हैं। - जो दोस्त जरूरत में पूछते हैं, उनसे दोस्ती रखना छोड़ दिया है,
वो क्या हमसे मुंह मोड़ेंगे हमने पहले ही मुंह मोड़ लिया है। - कुछ दोस्त मतलब से बात करते हैं,
कुछ दोस्त मतलब से साथ रहते हैं,
उन्हें अब हम अलविदा कहते हैं,
ऐसे दोस्तों से दोस्ती नहीं रखते हैं। - अब वो हमारा यार न रहा,
अब उन्हें हमसे प्यार न रहा,
जब तक वो मेरे साथ रहा,
तब तक बस दुख देता रहा। - दोस्त बनकर पीठ में खंजर घोंपता रहा,
हमें पता नहीं चलेगा ऐसा सोचता रहा। - दोस्त हमेशा साथ देने की बातें करते थे,
कभी दोस्तों के लिए दूसरों से लड़ते थे,
अब सिर्फ मतलब से बात करते हैं,
राह में देख लें तो नजरअंदाज करते हैं। - बुरे समय में अकेला हूं,
कोई दोस्त साथ नहीं,
अब किसी को दोस्त कहूं,
किसी में वो बात नहीं। - दोस्त को भुलाना मुश्किल होता है,
दोस्ती मिटाना मुशिकल होता है,
पर उससे भी ज्यादा मुश्किल,
उस दोस्त के साथ रहकर दोस्ती न निभाना होता है। - मैंने उनकी हर गलती को माफ किया,
मैंने उन्हें अपने दोस्तों में शामिल किया,
पर उन्होंने मुझे अच्छी तरह बेवकूफ बना दिया,
जब जरूरत पड़ी उन्होंने असली चेहरा दिखा दिया। - वो मेरी दोस्ती के लायक नहीं हैं,
वो मेरी दुश्मनी के लायक भी नहीं हैं,
अब तो उनसे कोई मतलब नहीं है,
हम अपने रास्ते ही सही हैं। - उन्होंने खुद ही दूरियां बढ़ा ली हैं,
दोस्ती हमारी मिटा दी है,
हम तो उन्हें अपना समझते थे,
धोखा देकर उन्होंने हमें सीख दे दी है। - अब वो यार-यार न रहा,
उसका वो व्यवहार न रहा,
कभी देखते ही भाई बोल कर गले लगाते थे,
आज देखने पर अनजान बना रहा। - दोस्त अनमोल खजाना होते हैं,
दोस्तों से मिलने के कई बहाने होते हैं,
अगर मुंह फेरने की ठान ली है,
तो मिलने न आने के कई बहाने होते हैं। - दोस्तों को अपना न बनाना,
दोस्तों के साथ बातें न बढ़ाना,
एक दिन वो छोड़कर चले जाएंगे,
उनके लिए आंसू न बहाना। - दोस्ती जबतक चलती है चलने दे,
दोस्तों को लेकर ज्यादा टेंशन न ले,
अगर बात करते हैं तो बात कर ले,
नहीं तो उन्हें भी जीवन से जाने दें।