Best 170+ Emotional Shayari in Hindi
Emotional Shayari in Hindi is a poetic form of our deep feelings and emotions. These emotions are the enhancement of your love, heartbreak, longing, and life’s poignant moments. It also shows the rich culture of Urdu and Hindi poetry. Emotional Shayari beautifully captures the essence of human emotions through its lyrical and rhythmic structure.
To show the complexities of emotions, people use this form of poetry. Hindi emotional SMS shows the joy of love, the pain of separation, the sweetness of memories, or the melancholy of unfulfilled desires, etc. Emotional Shayari speaks directly to the hearts of people, which is why it has a great impact on you. Famous poets like Mirza Ghalib, Faiz Ahmed Faiz, and contemporary poets have contributed and shown their talent in the genre Emotional Shayari in Hindi for life, making it timeless. This shayari plays a great role in conveying profound emotions in just a few lines, making it a cherished form of expression among poetry lovers.
Click here to get more Latest Emotional Shayari in Urdu
Emotional Status Hindi
- तुझे मुझसे कोई गिला या सिकवा नही,सायद मेरी किस्मत मै तेरा प्यार नही,
- मेरी किस्मत लिखकर खुदा भी मुकर गया मैने पूछा तो बोला ये मेरी लिखाबट नही !
- अनजाने मै किसी को अपना दिल दे बैठे,गलती से किसी से धोखा खा बैठे
- उनसे क्या सिकायत करे गलती हमारी थीबिन पहचाने जो दिल लगा बैठे !
- खा कर धोखा दुआ दी हमने,
- बस यु ही उम्र बिता दी हमने,
- देखकर जिस तस्वीर को सुकून मिलता था
- आज वो तस्वीर जाला दी हमने !
- खा कर धोखा दुआ दी हमने,बस यु ही उम्र बिता दी हमने,
- देखकर जिस तस्वीर को सुकून मिलता थाआज वो तस्वीर जाला दी हमने !
- खा कर धोखा दुआ दी हमने,बस यु ही उम्र बिता दी हमने,
- देखकर जिस तस्वीर को सुकून मिलता थाआज वो तस्वीर जाला दी हमने !
- खा कर धोखा दुआ दी हमने,बस यु ही उम्र बिता दी हमने,
- देखकर जिस तस्वीर को सुकून मिलता थाआज वो तस्वीर जाला दी हमने !
- खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है,
- दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है !
- मुझको मालूम है हर एक की हकीकत साहब,
- मैं जान बूझकर खुद को परदे में रखता हूँ !
- वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
- ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
- बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
- कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
- तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
- तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
- बस एक वही मेरी ठहराव थी,
- मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !
- मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
- मगर आस सी रहती है,
- कि तुम याद करोगे !
- टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
- किसी को लग ना जाए,
- इसलिए सबसे दूर हो गए !!
- आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
- तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!
Emotional Sad Shayari
- तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
- तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
- जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
- लगने लगी है तुम्हारे बिना !
- छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
- जब कोई अपना ही नहीं समझता,
- तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
- कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
- संभल जा ऐ दिल,
- तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
- उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
- ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !
- नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
- बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
- उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
- जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।
- जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
- कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता !
- सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
- खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
- आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
- रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !
- पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
- यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
- मेरी आँखों को तब आराम आया,
- जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया !
- चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
- हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
- सिर्फ हम ही थे उनके हर एक बात दिन और रातो मे,
- आज हमे भुलाकर फसाया है,
- उन्होंने किसी और को अपनी प्यारी प्यारी बातो में !
- खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,
- क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !
- रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए
- पसंद न आये तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिये !
- कोशिश करूंगा मैं भी तुम्हें भुलाने की,
- अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !
- कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श,
- जो तुम्हारे सितम भी सहे और,
- तुमसे मोहब्बत भी करे !
- लोगों की भी अजीब सी दास्तां है,
- जरा सा नाम हुआ नहीं,
- कि बदनाम करने के पीछे लग जाते हैं !
Heart Touching Emotional Sad Shayari
- मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
- अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
- शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,
- जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !
- जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,
- तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
- हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
- देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !
- लकी होते है वो लोग,
- जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
- भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !
- मुझसे मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
- जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं !
- तेरी याद आई है आंखे भर गई,
- गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
- नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
- न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
- अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
- हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !
- इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
- वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
- संभलना पड़ता है,
- बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
- जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिए
- बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।।
- कुछ रहम कर जिंदगी ,
- थोड़ा संवर जाने दे ,
- तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे
- पहले वाला तो भर जाने दे…
- उम्र भर गालिब
- यही भूल करता रहा…
- धूल चेहरे पर थी ओर
- आईंना साफ करता रहा।
- गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,
- जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!
- रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया
- ग़म ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
- गिरना अच्छा है
- औकात पता लगती है
- हाथ थामे रखने वाले कितने है
- ये बात पता लगती है
- ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं ,
- जैसे कोई कमाल होता है..!
- तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे
- जैसे कोई रूमाल होता है..!!
- आज अल्फ़ाज़ खामोश हो गए
- जब वो हम डांटने लगे
- जब वो इंतज़ार करके जाने लगे
- तब एहसास जागने लगे
- ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
- तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है.!
- मेरी आँखों से ये छाला नही जाता
- इन से तो ख्वाब भी पाला नही जाता
- बख्स दे अब तो रिहाई मेरे अरमानों को
- मुझसे यह दर्द संभाला नही जाता …!!काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे,
- बे मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे।