Best 77+ Attitude Shayari in Hindi 2 Lines
Attitude Shayari in Hindi is an impressive form of poetry. Its main focus is on the mannerisms of humans and the way they spend their lives and deal with different problems. Through this medium of poetry, people show their attitude towards their lives. It is the enhancement of their point of view and behavior in certain conditions.
Attitude Shayari in Hindi for love, is an elaborated form of poetry that shows people’s confidence. They display their self-confidence and attitude with the help of this form of poetry. It shows the repetitive pattern classically. Self-confidence is essential to deal with any situation in life.
Attitude Shayari in Hindi Facebook is the best way to enhance their life experience. It shows the creativity of the poet to enhance the self-confidence of the people. They use this poetic way to show feelings of self-independence, confidence, and self-belief. In this way, people can convey their message and point of view about different mannerisms in life and show the importance of their self-esteem. Click Here The Best Attitude Poetry in Urdu
Attitude Shayari in Hindi Text
- हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं। - आदते बूरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं,
कि हम देखें ओर पूरा ना हो। - इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें। - राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में। - किसी का देखकर सिखा नही,
और किसी के आगे झुका नही,
बस यही पहचान है अपनी। - मेरा वक़्त भी लौट कर आएगा,
में सबर कर रहा हु बस दुश्मनो तुम भी तैयार रहना। - हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है ! - अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कुछ कहने की न होती। - आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर। - जिंदगी का एक उसूल बना लो,
जो छोड़ दे तुम्हे उसे भुला दो। - एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है। - लोग बेवजह मुझसे उलझते हैं,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ। - दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब हैं मेरी,
मै हाथ नहीं उठता, नजरों से गिरा देता हूँ। - सूद समेत लौटा देंगे तुझे,
कर्ज है हम पे 4 दिन की मोहब्बत तेरी। - सुना है फालतू की अकड़ है तुम्हारे अंदर,
आओ जरा सामने उसे तोड़ कर बताता हूं। - शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी। - बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो,
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर। - कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है। - गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ। - आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रही,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था। - अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मै। - तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मैंने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता हैं तुम्हे मेरी तरह।
Boy Attitude Shayari in Hindi
- हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े - सब अगर हीरो है। तो इस विलन को भी याद रखना..
अपनी अकड़ को अपने पास रखना। - लोगो की फट जाती है
जब मेरी कार उन की गलियों से जाती है।
- मेरी एक छोटी सी बात मान लो
अपने बाप से मेरे बारे में जान लो___!! - बदनाम तो बहुत हु मैं ज़माने में
क्योंकि बदमाशी चलती है मेरी ज़माने में
- लोगो को दिल मे नही
मुट्ठी में रखो। - हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया - जिसका जिक्र अक्सर बातों में करते है लोग
वह मैं ही हूं। - हमारी life में अपना ही राज है।
हम शरीफ हो गए, लोगों को इस बात की भी खाज है। - तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल - लाडले औकात नही
सोच बड़ी कर ले क्योंकि
गधा चाहे किसी भी नस्ल का
हो रहता गधा ही है - जो बुरे वक्त में छोड़ गई थी
वह अब वापस आई है।
मेने भी अब उस को उस की औकात बताई है।
- तुमने नाम सुना है मेरा
मेरी पेहचान नही देखी है
जिस दिन जान जाओगे
मुंह के दांत और पेट की आत
कांपने लग जाएंगी। - कुछ गम है हमारे पास
पर कोई बात नही
गम से ज्यादा तो दम है हमारे पास - कुछ तो लोग कहेंगे वरना
साले कहने वाले #जिंदा कैसे रहेंगे - मैं सारे काम नशे में करता हूँ।
लोगो को लगते गलत है
फिर भी मैं वही काम करता हूं। - चुप हु क्योंकि ये मेरी# शराफत है
वरना तुम्हारे जैसे #कुत्तो के लिए
मेरा गुस्सा ही #आफत है
Girls Attitude Shayari in Hindi
- ये वक़्त हमारा तो उड़ा लो मज़ाक हमारा,
आज तुम्हारा दिन है तो कल हमारा…!! - सुन लो दुनिया वालो
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना
क्योंकि मैं Cute हूं पर Mute नहीं..!! - दिखने में हूँ Cute
लेकिन रहती हूँ Mute
फिर भी लोग कहते हैं U have so much Attitude..!! - Attitude जो कल था वो आज भी है
और जिंदगी ऐसे जीती हो जैसे मेरे बाप का राज है.. - अकेली हूँ कोई गम नहीं लेकिन
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं..!! - हाथ से ना बात से,
हम सिर्फ war करते हैं,
attitude की तलवार से…!!!! - इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा एटीट्यूड का और अकड़ खानदानी है..|| - तुम जितना जलोगे मेरे नाम से
मैं बैठी रहूंगी उतना आराम से.. - Cute सा है Face मेरा Killer है मेरी Style
थम जाती है लोगो की धड़कने जब करती हुँ मैं Smile - दिखने में लगती हूं Sweet, Innocent and
Swami Type की
But Actual में हूं.. मैं बहुत बड़े ,
हरामी Type की..! - तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है..
क्योंकि मेरी SMILE तुमसे ज्यादा KILLER है!!! - अरे पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक..
दोनो ही सेहत के लिए जानलेवा है। - जो ठान लिया वही करती हूं,
मैं वो लड़की नही जो हर किसी पर मरती हूं..!! - मेरी भोली शकल पे मत जाइओ, अगर मैं A For Attitude
दिखाने पे आ गई तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी - “औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे, मुफ्त में नीलाम हो गए!!” - “मैं लड़की हूँ पगले मुझसे प्यार करो
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाउंगी.” - “अपना दर्द छुपा कर स्माइल फेस के
साथ जीने में लड़कियां एक्सपर्ट होती हैं” - “ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!!” - “हम फेमस हैं इसकी वजह हमारा ऐटिटूड है
जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है.”